• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Railway Sports Promotion Board, Wrestler
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2017 (00:07 IST)

रेलवे बोर्ड ने किया पहलवानों को सम्मानित

Railway Sports Promotion Board
नई दिल्ली। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपने विजेता पहलवानों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करके उनकी हौसलाअफजाई की है। भारतीय रेलवे के पहलवानो ने अर्जुन अवॉर्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई के नेतृत्व में 27 से 30 अप्रैल तक पुणे में आयोजित हुई 50वीं राष्ट्रीय सीनियर भारतीय शैली कुश्ती चैंपियनशिप जीती थी।
 
 
प्रतियोगिता में रेलवे के पहलवानो ने 43 अंको के साथ ही चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया था। इस मौके पर रेलवे बोर्ड ने अपने पहलवानों ओर प्रशिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। 
 
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एके मित्तल (अध्यक्ष रेलवे बोर्ड), प्रदीप कुमार (सदस्य रेलवे बोर्ड) खेल अधिकारी संजय कुमार (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) विशेष तौर से मौजूद थे। 
 
सम्मानित होने वाले पहलवान थे कृपाशंकर बिश्नोई, संदीप कुमार, प्रवेश मान (कोच), हिन्द केसरी टाइटल किशन कुमार और जोगिंदर कुमार, नरेश कुमार (100 किलो), संदीप (85 किलो), विकास (75 किलो), प्रदीप कुमार (67 किलो) और राकेश कुमार (61 किलो)। 
ये भी पढ़ें
IPL-10 : अक्षर पटेल ने KXIP के प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा