मेलबर्न:कहते हैं उम्र महज एक संख्या है। राफेल नडाल ने रविवार को हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह बात साबित कर दी। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने रविवार को यहां दो सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दानिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता और 21 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
गौर करने वाली बात यह है कि लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने अपने से 10 साल छोटे खिलाड़ी को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है। टेनिस में शरीर का लचीनापन काफी मायने रखता है लेकिन कल अनुभव ने बाजी मार ली।
0-2 से पिछड़ने के बाद भी जीता खिताबयही नहीं राफेल नडाल 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन आगे के 3 सेटों में उन्होंने कोई गलती नहीं की और 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्पेन के नडाल ने वापसी करते हुए रूस के डैनिल मेदवेदेव को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हरा दिया। यह मुकाबला पांच घंटे और 24 मिनट तक चला।
यह नडाल के करियर में सिर्फ चौथी बार है जब उन्होंने शुरुआती दो सेट हारने के बाद मैच जीता हो। सबसे पहले 2005 मैड्रिड मास्टर्स में नडाल ने ऐसा किया था, जब उन्होंने क्रोएशिया के इवान लुबिचिच को 3-6, 2-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया था। इसके बाद 2006 और 2007 विम्बलडन में भी यही दम दिखाया। 2006 विम्बलडन में नडाल ने शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद रॉबर्ट केन्ड्रिक को 6-7, 3-6, 7-6, 7-5, 6-4 से हराया था। वहीं, 2007 विम्बलडन में दो सेट में पिछड़ने के बाद मिखाइल युजनी को 4-6, 3-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराया था। यानी 15 साल बाद नडाल ने फिर ऐसा किया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार नडाल शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मैच जीत पाए हैं।
दो महिला खिलाड़ी अभी भी है नडाल से आगेपुरुष खिलाड़ियों में सर्वाधिक 21 ग्रैंड स्लेम जीतने वाले नडाल पहले पुरुष खिलाड़ी भले ही बन गए हों लेकिन 2 महिला टेनिस स्टार उनसे आगे हैं। अमेरिका की सेरेना विलियम्स के पास 23 ग्रैंड स्लैम हैं वहीं पूर्व टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी थी।
90 एटीपी टाइटल और 21 ग्रैंड स्लेम के विजेतानडाल ने अब तक करियर में अब तक कुल 90 टाइटल जीते हैं। 21 ग्रैंडस्लैम मैं उन्होंने 13 फ्रेंच ओपन टाइटल (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020), दो विम्बलडन टाइटल (2008, 2010), चार यूएस ओपन टाइटल (2010, 2013, 2017, 2019) और दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009, 2022) जीता है।
नडाल का यह दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने 13 साल के अंतराल के बाद जाकर यह खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2009 में पहली बार यह खिताब जीता था जबकि वह 2012, 2014, 2017 और 2019 में मेलबोर्न फ़ाइनल में हारे थे। स्पेन के नडाल का ग्रैंड स्लेम फ़ाइनल में अब 21-8 का रिकॉर्ड हो गया है। वर्ष 2019 में जोकोविच के हाथों मेलबोर्न फ़ाइनल हारने के बाद ग्रैंड स्लेम फ़ाइनल में नडाल की यह लगातार चौथी जीत है।
दूसरी तरफ मेदवेदेव की ऑस्ट्रेलियन ओपन फ़ाइनल में यह लगातार दूसरी हार है। पिछले वर्ष फरवरी में जोकोविच ने उन्हें फ़ाइनल में हराया था। ग्रैंड स्लेम फाइनल्स में उनका रिकॉर्ड अब 1-3 हो गया है।
ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी35 वर्षीय नडाल ओपन युग में केन रोसवाल और फेडरर के बाद कोई ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
ग्रैंड स्लेम में नडाल ने कुल मिलाकर 339 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 298 मैच जीते हैं, जबकि 41 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल ने 91 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उन्होंने 76 मैच जीते हैं और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। वह अब तक इस सीजन में लगातार 10 मैचों से अजेय हैं।
नडाल का यह चारों ग्रैंड स्लेम मिलाकर 29वां फाइनल था। उन्होंने अब तक फ्रेंच ओपन के सबसे ज्यादा 13 फाइनल मुकाबले खेले हैं और इन सभी में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह उनका छठा फाइनल था, जिसमें से उन्होंने सिर्फ दो जीते हैं। नडाल यूएस ओपन और विम्बलडन के पांच-पांच फाइनल मुकाबले खेल चुके हैं। यूएस ओपन वह दो बार और विम्बलडन चार बार जीत चुके हैं।
अद्भुत अहसास है 21वां ग्रैंड स्लेम खिताब:नडालमेलबर्न में रविवार को 21वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतकर इतिहास बनाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने कहा कि मेरे लिए यह सब कुछ अद्भुत है।
नडाल ने फ़ाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को पांच सेटों के संघर्ष में हराने के बाद कहा,'डेढ़ महीने पहले मैं जानता नहीं था कि मैं यहां आऊंगा लेकिन आज मैं यहां आपके सामने हूं और मेरे हाथों में विजेता ट्रॉफी है।'
फेडरर, जोकोविच ने नडाल को दी बधाईरोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने रविवार को राफेल नडाल को रिकॉर्ड 21 वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए बधाई दी।2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले दिग्गज तिकड़ी फेडरर, जोकोविच और नडाल ने 20-20 खिताब जीते थे।
फेडरर के घुटने की कई सर्जरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने और ऑस्ट्रेलिया से जोकोविच के कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण नहीं होने के कारण निर्वासन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके साथ ही नडाल को 21 मेजर सिंगल खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने का अवसर मिल गया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन का फ़ाइनल स्पैनियार्ड के लिए आसान नहीं था। नडाल ने दूसरे सेट से वापसी की जो उन्होंने अपने करियर में 15 साल में किसी ग्रैंड स्लैम में पहले कभी नहीं किया था।
फेडरर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "क्या मैच है! मेरे दोस्त और महान प्रतिद्वंद्वी रफाल नडाल को, 21 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बनने पर हार्दिक बधाई।
"कुछ महीने पहले हम दोनों के बैसाखी पर होने का मजाक कर रहे थे। अद्भुत, कभी भी एक महान चैंपियन को कम मत समझो। आपकी अविश्वसनीय कार्य नैतिकता, समर्पण और लड़ाई की भावना मेरे और दुनिया भर के अनगिनत अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा है।
फेडरर ने कहा,"मुझे इस युग को आपके साथ साझा करने पर गर्व है यकीन है कि आप आगे और उपलब्धियां हासिल करेंगे, लेकिन अभी इसका आनंद लें! "
वहीं जोकोविच ने ट्वीट किया, "21वें ग्रैंड स्लेम के लिए रफाल नडाल को बधाई। अद्भुत उपलब्धि। हमेशा प्रभावशाली मुकाबले की भावना जो फिर बार प्रबल हुई। मेदवेद ने भी उसी जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेला जिसकी हम उनसे उम्मीद करते हैं।"