क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद पेरिस मास्टर्स से हटे नडाल
पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद शुक्रवार को अपने दाएं घुटने की चोट का हवाला देते हुए अंतिम आठ मुकाबले से हट गए।
नडाल ने पाब्लो क्यूवास को 6-3 6-7 6-3 से कड़े संघर्ष में पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस वर्ष का समापन नंबर एक के रूप में करने जा रहे नडाल को अंतिम आठ में क्वालिफायर फिलिप क्राजिनोविच से भिड़ना था। लेकिन उनके हटने के बाद क्राजिनोविच बिना एक गेम खेले सेमीफाइनल में पहुंच गए।
इस वर्ष फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम जीतने वाले नडाल ने टूर्नामेंट से हटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा मेरे दाएं घुटने में परेशानी है, जिसके कारण मैं टूर्नामेंट से हट रहा हूं। मैं 12 से 19 नवंबर तक लंदन में होने वाले सत्र की समाप्ति के एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं।
नडाल टूर्नामेंट से बेशक हट गए हैं लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में उतरकर और पहला राउंड जीतकर अपने लिए नंबर एक के रूप में सत्र का समापन करना पहले ही सुनिश्चित कर लिया था।
इस बीच तीसरे दौर में हारने वाले डेविड गोफिन भले ही हारकर बाहर हो गए हैं लेकिन वह लंदन में एटीपी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले बेल्जियम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा फ्रांस के लुकास पोइली और अमेरिका के जैक सॉक ने भी क्वालीफाई कर लिया है।
लंदन में 12 से 19 नवंबर तक चलने वाले शीर्ष आठ खिलाड़ियों के प्रतिष्ठित एटीपी फाइनल्स के लिए अब केवल एक स्थान ही शेष बचा है और यदि अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो पेरिस में खिताब तक पहुंचते हैं तो यह स्थान उनका हो सकता है। पोत्रो ने एक अन्य मैच में हॉलैंड के रॉबिन हास को 7-5 6-4 से हराया। 13वीं सीड पोत्रो ने सभी ब्रेक अंकों को भुनाया और अब वह जॉन इस्नर से भिड़ेंगे।
तीसरे दौर के अन्य मैचों में पांचवीं सीड डॉमिनिक थिएम और छठी सीड ग्रिगोर दिमित्रोव दोनों ही हारकर बाहर हो गए। आस्ट्रियाई खिलाड़ी थिएम को स्पेन के फर्नांडो वरदास्को ने 6-4 6-4 से और बुल्गारियाई खिलाड़ी दिमित्रोव को इस्नर ने 7-6, 5-7, 7-6 से मात दी। (वार्ता)