• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu throught to the second round of Singapore open
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 27 मई 2025 (15:33 IST)

PV सिंधू ने लंबे समय बाद जीता पहले दौर का मैच, सीधे सेटों में मिली जीत

PV सिंधू आसान जीत के साथ सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में

PV Sindhu
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू कनाडा की वेन यू झांग को सीधे गेम में हराकर मंगलवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई।सिंधू ने सिर्फ 31 मिनट में 21 . 14, 21 . 9 से जीत दर्ज की।दूसरे दौर में उनका सामना दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चेन यू फेइ से होगा।भारत के प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, अनमोल खरब , मालविका बंसोड़ हालांकि पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।

मालविका को थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपनिदा केटथोंग ने 14 . 21, 21 . 18, 21 . 11 से हराया। वहीं प्रियांशु को सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नारोका ने 14 . 21, 21 . 10, 21 . 14 से मात दी।

अनमोल को चेन ने 21 . 11, 24 . 22 से हराया । जॉर्ज को चीन के वेंग होंग यांग ने 21 . 19, 21 . 17 से हराया। वहीं आर संतोष रामराज को पुरूष एकल के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के किम गा युन ने 21 . 14, 21 . 8 से परास्त किया।मिश्रित युगल में भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को चीन के चेंग शिंग और झांग चि ने 21 . 18, 21 . 13 से हराया। असिथ सूर्या और अमृता परमुथेश को जापान के युइची शिमोगामी और सायाका होबारा ने 21 . 11, 21 . 17 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तीनों सेनाओं के प्रमुख आमंत्रित