• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Singapore Open
Written By
Last Updated :सिंगापुर , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (22:02 IST)

पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में

पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में - PV Sindhu Singapore Open
सिंगापुर। इंडिया ओपन चैंपियन और पांचवीं सीड भारत की पीवी सिंधू लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले राउंड में बाहर होने से बाल-बाल बच गईं। सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकूहारा को तीन गेमों के रोमांचक संघर्ष में बुधवार को 10-21, 21-15, 22-20 से हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
               
पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली, जबकि समीर वर्मा, सौरभ वर्मा और अजय जयराम तथा महिला एकल में रितुपर्णा दास का अभियान पहले ही दौर में थम गया। 
                     
सिंधू ने इस महीने के शुरू में दिल्ली में इंडिया ओपन का खिताब पहली बार जीता था, लेकिन इसके बाद मलेशिया ओपन के पहले दौर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिंगापुर ओपन के पहले दौर में सिंधू हार के कगार पर पहुंच गई थीं लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जापानी खिलाड़ी को पराजित कर दिया।
                   
पांचवीं सीड सिंधू ने पहला गेम 10-21 से गंवाने के बाद दूसरा गेम 21-15 से जीत लिया। निर्णायक गेम में सिंधू के पास एक समय 16-8 की मजबूत बढ़त थी जिसे उन्होंने 20-14 किया। ओकूहारा ने लगातार छह अंक लेकर 20-20 से बराबरी की, लेकिन रियो ओलंपिक की रजत विजेता सिंधू ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए लगातार दो अंक लिए और 20-22 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया।
                     
विश्व रैंकिंग में सिंधू ने 10वें नंबर की ओकूहारा के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-3 कर लिया है। सिंधू का दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी से मुकाबला होगा, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 1-0 का रिकॉर्ड है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में 13 अप्रैल को होगा 38 केंद्रों पर पुनर्मतदान