सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, Malaysia Open Tournament
Written By
Last Modified: कुचिंग (मलेशिया) , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (23:56 IST)

सिंधु-साइना उलटफेर की शिकार

सिंधु-साइना उलटफेर की शिकार - PV Sindhu, Saina Nehwal, Malaysia Open Tournament
कुचिंग (मलेशिया)। इंडिया ओपन चैंपियन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु और पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल उलटफेर का शिकार होकर बुधवार को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से      बाहर हो गईं।
यह पहला मौका है जब दोनों भारतीय खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में एक साथ खेलते हुए पहले दौर में बाहर हुई हैं। टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद अब सिर्फ अजय जयराम की चुनौती बची हैं जो दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों को पहले ही राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
सिंधु ने गत रविवार को पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब दिल्ली में विश्व और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर जीता था, लेकिन यहां पहले ही दौर में चीन की चेन यूफेई ने सिंधु को एक घंटे आठ मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 18-21, 21-19, 21-17 से हरा दिया।
 
छठी रैंकिंग की और विश्व में पांचवें नंबर की सिंधु का विश्व रैंकिंग की 13वें नंबर की खिलाड़ी यूफेई के बीच यह दूसरा करियर मुकाबला था और चीनी खिलाड़ी ने अब भारतीय स्टार से 1-1 की बराबरी कर ली है। इस हार से सिंधु की विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगेगा। इंडिया ओपन का खिताब जीतने के बाद यह माना जा रहा था कि सिंधु दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, लेकिन पहले दौर की हार सिंधु पर भारी पड़ सकती है।
 
इस बीच पूर्व नंबर एक साइना भी पहले दौर में बाहर हो गईं। इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं और यहां गैर वरीयता प्राप्त साइना को चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची ने 56 मिनट में 19-21, 21-13, 21-15 से हरा दिया। इस हार के बाद साइना और यामागूची का करियर रिकॉर्ड 1-1 हो गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
35 साल बाद इंदौरी जमीं पर कबड्डी का फेडरेशन कप