सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other sports news, Kabaddi Federation Cup, Pro. Kabaddi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (00:16 IST)

35 साल बाद इंदौरी जमीं पर कबड्डी का फेडरेशन कप

35 साल बाद इंदौरी जमीं पर कबड्डी का फेडरेशन कप - Other sports news, Kabaddi Federation Cup, Pro. Kabaddi
इंदौर। प्रो. कबड्डी की सभी टीमों के सितारा खिलाड़ियों के साथ अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इंदौर जमीं पर अपने जलवे दिखाने आ रहे हैं। शहर में 35 सालों के बाद 18 से 21 मई तक फेडरेशन कप कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें इंदौरी दर्शक कबड्‍डी की रोमांचक दावत का लुत्फ उठा सकेंगे।   
 
स्पर्धा की संयोजक विधायक उषा ठाकुर ने बताया कि फेडरेशन कप कबड्डी चैम्पियनशिप विक्रम स्पोर्ट्‍स के मल्हाराश्रम स्थित मैदान पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए भव्य फ्लड लाइट वाला अस्थाई स्टेडियम बनाया जा रहा है, जिसमें हजारों दर्शकों की बैठक व्यवस्था रहेगी। 
 
इंदौर में फेडरेशन कप इसके पूर्व 1982 में चिमनबाग मैदान पर हुआ था और अब इतने समय बाद यह महत्वपूर्ण स्पर्धा शहर में हो रही है। फेडरेशन कप में देश के शीर्ष 8-8 पुरुष व महिला टीमें भाग लेती हैं, जो कि सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल तक खेलती हैं। 
 
स्पर्धा के फोल्डर व स्मारिका का भी विमोचन हुआ। इस दौरान राजू चौहान, रामप्रकाश गौतम, सुनील ठाकुर, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पवन सिंघल मौजूद थे। स्पर्धा के लिए जल्द ही विभिन्न समितियां भी गठित होंगी। इस स्पर्धा को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा क्योंकि देश के कई जाने-माने खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं, साथ ही भारतीय कबड्डी फेडरेशन के भी कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी आयोजन के साक्षी बनेंगे। 
ये भी पढ़ें
आईपीएल के पहले मैच में युवराज ने जीता दिल, बोले...