• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, Hong Kong Open Super Series,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (20:09 IST)

साइना-सिंधु हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में

साइना-सिंधु हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में - PV Sindhu, Saina Nehwal, Hong Kong Open Super Series,
कोवलून। चाइना ओपन विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने यहां हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले सप्ताह अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने वाली रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने चीनी ताइपै की सु या चिंग को 21-10, 21-14 से जबकि साइना ने जापान की सयाका सातो को तीन गेम तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में 21-18, 9-21, 21-16 से हराया। 
सिंधु का अगला मुकाबला सिंगापुर की झियाओ लियांग से जबकि चोट से उबरकर वापसी करने वाली पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का हांगकांग की चियांग नगान यी से होगा। पुरुष एकल में अजय जयराम ने चीन के हुआंग यूक्सियांग को 21-18, 21-19 से जबकि राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने जापान के काजुमासा सकाई को 19-21, 
21-15, 21-11 से पराजित किया। जयराम अब स्थानीय खिलाड़ी एनजी का लोंग एंगुस से और समीर मलेशिया के  क्वालीफायर चोंग वेई फेंग से भिड़ेंगे। फेंग ने भारत के ही एच एस प्रणय को 15-21, 21-11, 21-15 से हराया।  (भाषा)  
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने डुप्लेसिस को फटकारा