• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, BWF World Ranking
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (16:42 IST)

सिंधु ने साइना को विश्व रैंकिंग में पछाड़ा

सिंधु ने साइना को विश्व रैंकिंग में पछाड़ा - PV Sindhu, Saina Nehwal, BWF World Ranking
नई दिल्ली। चाइना ओपन में अपने पहले सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब की बदौलत ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश किया जबकि साइना नेहवाल शीर्ष 10 से बाहर हो गई।
सिंधु ने पिछले हफ्ते चाइना ओपन खिताब जीता था, उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाई जिससे वे नौवें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं दुनिया की पूर्व नंबर 1 साइना गंभीर चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं लेकिन चाइना ओपन के पहले दौर में बाहर होने के कारण वे 5 पायदान के नुकसान से अब 11वें नंबर पर खिसक गई हैं।
 
बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल के टूर्नामेंट के लिए सिंधु (38,490 अंक) साइना (38,080 अंक) से कुछ अंक आगे चल रही हैं और मौजूदा हांगकांग ओपन में ही उनका प्रदर्शन निर्धारित करेगा कि कौन अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा।
 
पुरुष एकल में अजय जयराम 4 पायदान की छलांग से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि एचएस प्रणय ने भी 2 पायदान के सुधार से 25वें स्थान पर पहुंच गए। किदाम्बी श्रीकांत 12वें स्थान पर काबिज भारत के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वे चाइना ओपन में नहीं खेले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीआरएस से खुश विराट कोहली, अंपायर का फैसला सही