• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, DRS, cricket news in Hindi
Written By
Last Modified: मोहाली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (16:48 IST)

डीआरएस से खुश विराट कोहली, अंपायर का फैसला सही

डीआरएस से खुश विराट कोहली, अंपायर का फैसला सही - Virat Kohli, DRS, cricket news in Hindi
मोहाली। अंपायरों का फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में पगबाधा का निर्णय करना पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली इस तकनीक के मौजूदा फॉर्म से खुश हैं।
मौजूदा फॉर्म में मैदानी अंपायर द्वारा लिया गया कोई भी पगबाधा का फैसला तीसरे अंपायर को रैफर किया जाता है और अगर ‘बॉल ट्रैकर’ में दिखता है कि गेंद केवल स्टंप के पास लगी है तो इसे वापस रैफर किया जाता है। इसे ही अंपायर का फैसला कहा जाता है और मैदानी अंपायर के पास अपने मूल फैसले पर अडिग रहने का अधिकार होता है। इस मामले पर काफी बातें चल रही हैं, लेकिन कोहली मैदानी अंपायर के साथ हैं।
 
कोहली ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि हर कोई जान जाए कि सही फैसला हुआ है या नहीं? अंपायर का फैसला सभी समझते हैं, क्योंकि उन्हें ही फैसला करने का काम सौंपा गया है और डीआरएस प्रणाली में भी इसका सम्मान होता है। मुझे लगता है कि यह सही है। काफी लोग इसे समझते नहीं। 
 
उन्होंने कहा कि अगर मैदानी अंपायर ने फैसला किया है तो निश्चित रूप से लाभ उसे ही दिया जाना चाहिए कि उसके फैसला लेने के दौरान सोच क्या थी और फिर डीआरएस उनके लिए गए उस विशेष फैसले की पुष्टि करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पार्थिव पटेल विदेशी दौरों पर बन सकते हैं दूसरे विकेटकीपर के विकल्प : विराट कोहली