• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Parthiv Patel, Virat Kohli, India,
Written By
Last Modified: मोहाली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (17:05 IST)

पार्थिव पटेल विदेशी दौरों पर बन सकते हैं दूसरे विकेटकीपर के विकल्प : विराट कोहली

पार्थिव पटेल विदेशी दौरों पर बन सकते हैं दूसरे विकेटकीपर के विकल्प : विराट कोहली - Parthiv Patel, Virat Kohli, India,
मोहाली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वापसी करने वाले पार्थिव पटेल समझते हैं कि उन्हें कुछ समय के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे ताकि विदेशी दौरों में वे दूसरे विकेटकीपर की जगह हासिल कर सकें। 
पार्थिव 8 साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि पहली पसंद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। कोहली ने कहा कि हम उसकी वापसी से उत्साहित हैं हालांकि हमने नहीं सोचा था कि साहा इस समय चोटिल हो जाएंगे। यह खेल का हिस्सा है। 
 
पार्थिव समझता है कि वह अभी किस स्थिति में है। मुझे बहुत खुशी है कि वह इसका सम्मान करता है और तब भी वह मौके का फायदा उठाना चाहता है और अपनी छाप छोड़ना चाहता है। वह जानता है कि जब हम विदेश दौरे में 2 विकेटकीपरों को ले जाने की योजना बनाएंगे तो यह उसके पास मौका होगा। 
 
उन्होंने कहा कि सौभाग्य से पार्थिव का रवैया शानदार है। मैंने उसमें किसी तरह की बेचैनी नहीं देखी। इस तरह की स्थिति को समझने के लिए उसने काफी क्रिकेट खेली है। वह वापसी करके और अपनी छाप छोड़ने को लेकर काफी उत्साहित है। वह पिछले कुछ वर्षों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके इस स्तर पर खेलने का अनुभव है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उस्मान ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाई