शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, Badminton Tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (16:32 IST)

सिंधू और साइना ने 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

सिंधू और साइना ने 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया - PV Sindhu, Saina Nehwal, Badminton Tournament
कुआलालंपुर। मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 
 
छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने जापान की अया ओहोरी पर महज 34 मिनट तक चले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 21-10, 21-15 से जीत हासिल की। यह ओहोरी पर सिंधू की लगातार 9वी जीत है। 
 
पिछले साल बासेल में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली 24 वर्षीय सिंधू अब क्वार्टरफाइनल में दुनिया की नंबर एक चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग और 7वीं वरीय दक्षिण कोरियाई सुंग जि हुन के बीच होने वलो मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। 
 
लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी और गैर वरीय साइना ने दक्षिण कोरिया की आन से यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम 8 में जगह बनाई। 
 
यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। 
 
दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन का सामना क्वार्टरफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा। पुरुष एकल में समीर वर्मा दूसरे दौर में ही बाहर हो गए। उन्हें मलेशिया के ली जि जिया ने 21-19, 22-20 से शिकस्त दी।
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण मामले पर पांड्या का बड़ा बयान, 'गेंद मेरे पाले में नहीं थी'