शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Indian Badminton Star
Written By
Last Modified: रविवार, 18 मार्च 2018 (20:49 IST)

पीवी सिंधू बोली, मैं यहां पूरी मजबूती से वापसी करूंगी

पीवी सिंधू बोली, मैं यहां पूरी मजबूती से वापसी करूंगी - PV Sindhu Indian Badminton Star
बर्मिंघम। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने दूसरी रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची के खिलाफ ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद कहा है कि उन्होंने मैच में अपना 100 फीसदी प्रदर्शन किया था, लेकिन अब वह यहां अगले संस्करण में मजबूती के साथ वापसी करेंगी। सिंधू ने महिला एकल सेमीफाइनल में यामागुची के खिलाफ तीन गेमों तक एक घंटे 20 मिनट तक संघर्ष किया था लेकिन फिर 21-19, 19-21, 18-21 से मैच हार गई।

टूर्नामेंट में चौथी वरीय सिंधू आखिरी भारतीय उम्मीद भी थीं। रियो ओलंपिक की रजत विजेता खिलाड़ी ने कहा 'यह शायद मेरा दिन नहीं था। मैंने तो अपनी तरफ से 100 फीसदी प्रदर्शन किया था। लेकिन खेल में कोई जीतता है और कोई हारता है। मैंने कई लंबी रैलियां खेलीं लेकिन यामागुची ने काफी बेहतर खेल दिखाया।' भारतीय शटलर ने कहा 'तीन गेमों का मैच कभी आसान नहीं होता।

दो तीन अंकों से काफी फर्क पैदा हो जाता है और आखिर में कोई भी जीत सकता है। मैंने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है। अाप जीतते और हारते हैं लेकिन यह बहुत ही बढ़िया टूर्नामेंट रहा और मैं यहां मजबूती से वापसी करूंगी।' वहीं यामागुची ने अपनी जीत को लेकर कहा 'मैं बहुत ही आक्रामकता के साथ खेलती हूं और मेरी यही ताकत है। मैं खुश हूं कि फाइनल में खेलने का मौका मिला है। मैंने आखिरी क्षणों में सिंधू के खिलाफ काफी आक्रामकता दिखाई और अपनी लय को बनाए रखा।' जापानी खिलाड़ी अब खिताब के लिए विश्व की नंंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताई जू यिंग से भिड़ेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पोंजी कंपनी में निवेश के झांसे में फंसे राहुल द्रविड़