शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Hong Kong Open
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 नवंबर 2016 (21:34 IST)

सिंधु, समीर भी हांगकांग ओपन की खिताबी भिड़ंत में

सिंधु, समीर भी हांगकांग ओपन की खिताबी भिड़ंत में - PV Sindhu, Hong Kong Open
कोवलून। राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने यहां पुरुष एकल के सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यान ओ योर्गेनसन को सीधे गेम में हराकर उलटफेर करते हुए अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया जबकि ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधुु ने हांगकांग ओपन के महिला एकल वर्ग में अपनी लगातार दूसरी खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई।
भारत के लिए सत्र के अंतिम सुपर सीरीज टूर्नामेंट हांगकांग ओपन में दोहरी खुशी रही, समीर और सिंधुु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कल होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। सौरभ वर्मा के छोटे भाई और 22 वर्षीय समीर ने डेनमार्क के योर्गेनसन पर 21-19 24-22 से जीत दर्ज की, जिसने पिछले हफ्ते चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था।
 
क्वालीफायर के तौर पर आए समीर अब फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे। हाल में चाइना ओपन चैम्पियन बनी सिंधुु ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए स्थानीय शटलर चेयुंग एनगान को 46 मिनट में 21-14 21-16 से शिकस्त दी। अब वे अपना दूसरा सुपर सीरीज खिताब जीतने की कोशिश में चौथी वरीय चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी।
 
ऐसा मौका बहुत कम आया है जब दो भारतीयों ने किसी भी टूर्नामेंट के पुरुष और महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया हो। रिकॉर्ड के तौर पर साइना नेहवाल और के. श्रीकांत ने 2014 चाइना ओपन और 2015 इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें दोनों ही विजेता रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्विन और जडेजा ने भारत को संभाला