रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Dubai Super Series badminton, Kidambi Srikanth
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (00:45 IST)

पीवी सिंधू जीतीं, श्रीकांत दुबई सुपर सीरीज से बाहर

PV Sindhu
दुबई। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू सीधे गेम में जीत दर्ज करके दुबई सुपर सीरिज बैडमिंटन के अगले दौर में पहुंच गई जबकि किदाम्बी श्रीकांत लगातार दूसरी हार के बाद बाहर हो गए। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने सिर्फ 36 मिनट में जापान की सायाका सातो को 21-13, 21-12 से मात दी।


यह 10 लाख डालर इनामी राशि के टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले कल उन्होंने चीन की हि बिंगजियाओ को हराया था। अब जापान की अकाने यामागुची से उन्हें अगला मुकाबला खेलना है। श्रीकांत को चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन ने हराया। श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची है।

श्रीकांत को शुरुआती मुकाबले में कल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था। वह आज चेन से 18-21, 18-21 से हार गए। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चेन को यह मुकाबला जीतने में 43 मिनट लगे। श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि यूकी से खेलेंगे। यूकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और आज एक्सेलसेन को मात दी।

श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं तो अगले दौर मेंनहीं पहुंच सकेंगे। एक्सेलसेन और चोउ में से विजयी रहने वाला ही अगले दौर में पहुंचेगा जबकि यूकी इसमें जगह बना चुके हैं। श्रीकांत आज अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सके और शुरू ही से पिछड़ गए। दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विजय माल्या के वकील बोले, गंदी होती हैं भारतीय जेलें...