गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Dubai Super Series, Indian Badminton Star
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (20:17 IST)

खिताब के साथ सत्र का अंत करना चाहती हैं पीवी सिंधू

खिताब के साथ सत्र का अंत करना चाहती हैं पीवी सिंधू - PV Sindhu, Dubai Super Series, Indian Badminton Star
दुबई। ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू ने इस वर्ष अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनका लक्ष्य बुधवार से शुरु होने वाली दुबई सुपर सीरीज में खिताब के साथ सत्र की सफल समाप्ति करना है।
 
 
गत वर्ष रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद से सिंधू शानदार फार्म में चल रही है। उन्होंने इस वर्ष इंडिया ओपन सुपर सीरीज और कोरिया ओपन सुपर सीरीज के रूप में दो खिताब जीते हैं जबकि ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप और गत माह हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में वे उपविजेता रहीं थी।
 
सिंधू ने कहा, यह वर्ष मेरे लिए अब तक काफी अच्छा रहा है और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। इस वर्ष मैंने दो सुपर सीरीज खिताब और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीते हैं। अब मैं दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में खिताब के साथ सत्र की समाप्ति करना चाहती हूं।
 
 
दुबई ओपन सुपर सीरीज की शुरुआत 13 से 17 दिसंबर तक होगी, जिसमें विश्व के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सिंधू गत वर्ष इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
 
विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की सिंधू को ग्रुप ए में आसान ड्रॉ में रखा गया हैं, जहां उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। ओलंपिक रजत पदक विजेता खिलाड़ी को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली और अनुष्का का इटली में विवाह