नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को चीन ओपन जीतने के बाद कहा कि लंबे समय के सपने के पूरा होने का एहसास मिलने के बाद वह अवाक हो गई थी।
21 वर्षीय सिंधु ने महिला एकल फाइनल में आठवीं सीड सून यू के खिलाफ एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-11, 17-21, 21-11 से जीत अपने नाम की। यह पहली बार है जब सिंधु ने चाइना ओपन खिताब जीता है।
सिंधु ने कहा, मैं चाइना ओपन जीतने का सपना लंबे समय से संजोए हुए थी। ओलंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहे थे कि अब आगे क्या। इसके लिए चाइना सुपर सीरीज जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। ओलंपिक के बाद तो जिंदगी ही बदल गई है। लोग सोचते हैं कि मैं वापसी करने के लिए लंबा समय लूंगी लेकिन मैंने कठिन मेहनत किया।
विश्व की 11वीं रैंकिंग की सिंधु ने कहा, यह मेरा पहला सुपर सीरीज खिताब है और मैं बहुत खुश हूं। इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। अंतिम बार मैंने डेनमार्क का फाइनल मुकाबला खेला था।
टूर्नामेंट और मैच के बारे में सिंधु ने कहा, मैंने बेहतर खेला। यह मेरे लिए शानदार दिन था। मैंने सिर्फ यह सोचा कि मैं अपना बेहतर दे सकती हूं क्योंकि मैंने कठिन परिश्रम किया था। मेरे पास आत्मविश्वास काफी था। पहले राउंड से ही मैच काफी मुश्किल था।
उन्होंने कहा, पहला गेम बहुत आसान था। मैं सून यू के साथ ढाई साल बाद खेल रही थी। वह मुझसे काफी लंबी थी और हम दोनों आक्रामक खिलाड़ी थे। मैं दूसरा गेम हार गई और तीसरे में मैंने बढ़िया शुरुआत की और 11-7 का बढ़िया अंतर बनाया।
लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और के श्रीकांत ने 2014 में चाइना ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने कहा, मैं विश्व नंबर एक खिलाड़ी साइना का अनुसरण किया जिससे मैं काफी खुश हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी सिंधु को बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को करियर में पहली बार चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर रविवार को यहां बधाई दी। मोदी ने अपने बधाई संदेश में सिंधु को कहा आपको पहली बार सुपर सीरीज खिताब जीतने पर बधाई। आपने चाइना ओपन में कमाल का प्रदर्शन किया।
लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता और 11वीं रैंकिग सिंधु ने चाइना ओपन महिला एकल फाइनल में चीनी खिलाड़ी तथा आठवीं सीड सून यू के खिलाफ एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-11, 17-21, 21-11 से जीत दर्ज कर यह खिताब जीता। (वार्ता)