शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, badminton star, silver, Rio Olympics
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (17:38 IST)

..अब आंध्र ने मनाया सिंधू की कामयाबी का जश्न

..अब आंध्र ने मनाया सिंधू की कामयाबी का जश्न - PV Sindhu, badminton star, silver, Rio Olympics
विजयवाड़ा। ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की कामयाबी का जश्न तेलंगाना सरकार ने खूब धूमधाम से मनाया तो एक दिन बाद फिर से विजयवाड़ा में भी वैसा ही नजारा देखने को मिला, लेकिन इस बार तैयारी आंध्रप्रदेश सरकार की थी।
           
      
हैदराबाद में सोमवार को सिंधू के सम्मान में बड़ा जश्न हुआ तो दूसरे दिन मंगलवार को विजयवाड़ा में आंध्रप्रदेश सरकार ने बैडमिंटन स्टार की कामयाबी का जश्न मनाया। सिंधू और उनके कोच पुलेला गोपीचंद मंगलवार सुबह हैदराबाद से विशेष विमान से विजयवाड़ा पहुंचे थे, जहां उप मुख्यमंत्री एन चिनारजप्पा और अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
          
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इंदिरा गांधी निगम स्टेडियम में स्वागत समारोह में घोषणा की कि सिंधू को तीन करोड़ रुपए, अमरावती में एक हजार वर्ग फुट जमीन और ग्रुप एक कैडर की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने इसके साथ ही सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद को 50 लाख रुपए और ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 25 लाख रुपए के अलावा ग्रुप दो की कैडर नौकरी देने की भी घोषणा की। 
           
मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि आंध्र यूनिवर्सिटी गोपीचंद को मानद उपाधि प्रदान करेगी। उन्होंने साथ ही देश के युवाओं से सिंधू से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने सिंधू की सराहना करते हुए कहा कि जब छोटे देश पदक जीत रहे थे तो सिंधू ने रजत पदक जीतकर भारत को उम्मीद की किरण दी। मुख्यमंत्री ने सिंधू को आश्वासन दिया कि उन्हें जब भी किसी मदद की जरूरत होगी वह हमेशा तैयार रहेंगे।
 
सिंधू ने इस अवसर पर कहा देशवासियों के आशीर्वाद और प्रोत्साहन ने मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में भी इसी तरह देश की उम्मीदों पर खरी उतरती रहूंगी। भारतीय खिलाड़ी की मां के गृहनगर में भी तैयारियां हैदराबाद जैसी ही थीं। यहां भी सिंधू अपने कोच और माता पिता के साथ डबल डैकर खुली बस में सवार होकर सड़क से गुजरी, जहां दोनों ओर लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिये खड़ा था।
                 
विजयवाड़ा में कार्यक्रम ढोल नगाड़ों और नाच गाने के बीच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुआ, जहां मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, आंध्रप्रदेश और तेलगांना के मंत्रियों ने हिस्सा लिया और सिंधू एवं कोच को सम्मानित किया।
                
21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी के रियो में पदक जीतने के बाद से ही आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सरकारों के बीच सिंधू को लेकर जंग सी छिड़ी हुई है। दोनों सरकारों ने अलग-अलग उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है। इससे पहले सिंधू अपने कोच के साथ सोमवार सुबह ही रियो से हैदराबाद पहुंची थीं, जहां हवाईअड्डे से लेकर गाचीबावली स्टेडियम तक लोगों ने उनका स्वागत किया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'जीएसटी विधेयक' पर सुब्रमण्‍यम स्वामी बोले...