• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Puneri paltan Bengal Warriors, Star Sports Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 2 मार्च 2016 (23:16 IST)

पुणेरी पल्टन ने बंगाल के ‘वॉरियर्स’ को रौंदा

पुणेरी पल्टन ने बंगाल के ‘वॉरियर्स’ को रौंदा - Puneri paltan Bengal Warriors, Star Sports Pro Kabaddi League
मुंबई। दीपक निवास हुड्डा के जबर्दस्त आक्रामक प्रदर्शन की बदौलत पुणेरी पल्टन ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स को बुधवार को 43-19 के बड़े अंतर से रौंद दिया।
        
पुणेरी की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 48 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बंगाल को 14 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा और वह 47 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं।
        
टूर्नामेंट में गुरुवार को विश्राम का दिन रहेगा और उसके बाद शुक्रवार से दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो जाएंगे। पुणेरी का दूसरे नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल में मुकाबला होगा जबकि बंगाल की टीम शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
         
दीपक हुड्डा ने रेड से 13 अंक बटोरकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जबकि सुरजीत ने डिफेंस में आठ अंक बटोरे। तुषार पाटिल ने चार, नीलेश सालुंखे ने पांच और कप्तान मंजीत छिल्लर ने तीन अंक जुटाए। बंगाल वॉरियर्स के लिए महेन्द्र राजपूत ने छह, जांग कुन ली ने चार और कप्तान नीलेश शिंदे ने तीन अंक बटोरे। 
       
पुणेरी ने रेड से 24 अंक, डिफेंस से 13 अंक और ऑलआउट से छह अंक जुटाए जबकि बंगाल की टीम रेड से 11 और डिफेंस से सात अंक ही जुटा पाई। 
        
टीम के इस प्रदर्शन के बाद पुणेरी पल्टन के कोच अशोक शिंदे ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें हमारी कड़ी मेहनत का परिणाम मिल गया है, हमारा मिशन पूरा हो गया है। मैं खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा बनाए रखा। बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच पाएंगे लेकिन हमें पूरा विश्वास था और हमने हर मैच को फाइनल की तरह खेला।
 
शिंदे ने कहा कि खिलाड़ियों ने लगातार मेहनत की और इसी के परिणामस्वरूप आज हम यहां तक पहुंच पाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारा यह प्रदर्शन सेमीफाइनल में भी बरकरार रहेगा। (वार्ता)