• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League Miraj Shaikh
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जुलाई 2017 (18:24 IST)

ईरानी ऑलराउंडर मेराज शेख करेंगे दबंग दिल्ली की अगुवाई

ईरानी ऑलराउंडर मेराज शेख करेंगे दबंग दिल्ली की अगुवाई - Pro Kabaddi League Miraj Shaikh
नई दिल्ली। ईरान के ऑलराउंडर मेराज शेख आगामी प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी टीम ने सोमवार को यह घोषणा की।
 
पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली दिल्ली ने इस बार अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी है। वह अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ करेगी। मेराज शेख ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि टीम अच्छी है और हमारे पास युवा और फिट खिलाड़ी हैं। हमारे पास हर विभाग में कुशल और अनुभवी खिलाड़ी है और युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से दबंग टीम मजबूत बन गई है। (भाषा)