• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro. Kabaddi, Jaipur Pink Panthers, Puneri Paltan
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 17 जुलाई 2016 (21:55 IST)

प्रो. कबड्‍डी में जयपुर की पुणे पर शानदार जीत

Other Sports News
कोलकाता। जबरदस्त आक्रामक और डिफेंस के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को स्टार स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग में रविवार को हुए मुकाबले में 33-27 से हराकर जहां टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की, वहीं पुणे से लीग के पहले चरण में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। 
         
मुकाबले की शुरुआत में हालांकि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और 12 वें मिनट तक स्कोर 6-6 से बराबरी पर रहा लेकिन इसके बाद जयपुर के तेज खेल के आगे पुणे की टीम लगातार पिछड़ती गई और अंतत: यह मुकाबला 27-33 से गंवा बैठी। 
          
विजेता टीम की तरफ से कप्तान जसवीर सिंह और राजेश नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक सात सात अंक बटोरे वहीं अजय कुमार ने भी पांच अंकों का उपयोगी योगदान दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय नाकामी के बावजूद मैसी बेस्ट : रोनाल्डिन्हो