शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Masil Ronaldinho, Best footballer, Argentina
Written By
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 17 जुलाई 2016 (22:01 IST)

अंतरराष्ट्रीय नाकामी के बावजूद मैसी बेस्ट : रोनाल्डिन्हो

अंतरराष्ट्रीय नाकामी के बावजूद मैसी बेस्ट : रोनाल्डिन्हो - Lionel Masil Ronaldinho, Best footballer, Argentina
चेन्नई। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो की नजर में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम देने वाले अर्जेन्टीना के दिग्गज खिलाड़ी और बार्सिलोना के साथी लियोनल मैसी अब भी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं। 
          
रोनाल्डिन्हो ने रविवार को कहा कि 29 वर्षीय मैसी अपने करियर में अपनी टीम को भले ही कोई बड़ी खिताबी जीत न दिला पाए हों लेकिन उनकी नजर में वह अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार हैं।  
             
उल्लेखनीय है कि कोपा अमेरिका कप में गत महीने टीम की फाइनल में हार के बाद संन्यास लेने वाले मैसी अपने देश की तरफ से 55 गोल के साथ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। 
 
पांच बार के 'वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर' से नवाजे गए मैसी अर्जेन्टीना की तरफ से खेलते हुए  तीन बार कोपा अमेरिका कप में तथा वर्ष 2014 में विश्व कप फाइनल में शिरकत कर चुके हैं लेकिन वह अपनी टीम को एक बार भी खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं।
         
रोनाल्डिन्हो ने कहा कि मैसी भले ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दे चुके हों लेकिन मेरी नजर में अब भी वह विश्व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनके लिए  मेरे मन में सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा। 
 
रोनाल्डिन्हो ने कहा कि उन्होंने यदि वास्तव में फुटबॉल से अलविदा लेने का निश्चय कर लिया है तो यह खेल और प्रशंसकों के लिए अपूर्णनीय क्षति के समान होगा। रोनाल्डिन्हो वर्ष 2003 से पांच वर्ष के लिए बार्सिलोना के सदस्य रहे हैं और इस दौरान उन्होंने मैसी को तराशा था, जब वे एक साथ नोऊ कैंप में खेलते थे।
          
36 वर्षीय रोनाल्डिन्हो ने साथ ही कहा कि मेरा मैसी के प्रति जो ध्यान और समर्पण रहा था, वही बात मैं मैसी के अंदर ब्राजील के नेमार के अंदर देख रहा हूं क्योंकि बहुत जरूरी है कि एक अनुभवी खिलाडी अपने अनुभवों को युवा खिलाड़ियों के साथ बांटे। मुझे यही लगता है कि यही कारण है कि नेमार ने इस क्लब को और उनकी खेल शैली को अपनाया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया