शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yasir Shah
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (13:06 IST)

लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया - Yasir Shah
लंदन। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिए।

 
शाह ने लॉर्ड्स में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लॉर्ड्स में 154 रन देकर 8 विकेट लेने के अपने देश के वकार यूनुस के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया।
 
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 4 टेस्ट मैंचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई।
 
एक समय इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही थी और उसने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। तब जानी बेयरस्टो (48 रन) और क्रिस वेएक्स (23 रन) के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस जोड़ी को शाह ने तोड़ा और उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की मस्ती से खफा बीसीसीआई, लगाई फटकार