शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pregnant Serena Williams world number one
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (22:38 IST)

गर्भवती सेरेना ने नंबर वन बनने का श्रेय अपने बच्चे को दिया

गर्भवती सेरेना ने नंबर वन बनने का श्रेय अपने बच्चे को दिया - Pregnant Serena Williams world number one
पेट दिखाकर गर्भवती होने को जगजाहिर करती सरेना विलियम्स 
लंदन। अमेरिका की टेनिस महारानी सेरेना विलियम्स इन दिनों गर्भ से है और पैगनेंट होने की इस खुशी को वे सरेआम स्वीकार करने में गर्व महसूस करती हैं। सोमवार को महिला विश्व रैंकिंग जारी हुई, जिसमें 'काली आंधी' के नाम से मशहूर सेरेना एक बार फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी घोषित हुई। जब नंबर वन की कुर्सी पर विराजने की खबर सेरेना के कानों तक पहुंची तो वे खुशी से उछल पड़ी और उन्होंने इसका श्रेय अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को दिया। 
 
35 वर्षीय सेरेना ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'मेरा प्यारा बच्चा, आपने मुझे वह ताकत दी है जिसके बारे में मुझे पता नहीं था। आपने मुझे पवित्रता और शांति का सही मतलब सिखाया है। मैं आपसे मिलने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।'
सेरेना विलियम्स अपने मंगेतर अमेरिकी कारोबारी एलेक्सिस ओहानियन के साथ
दुनिया की सबसे मशहूर टेनिस स्टार सेरेना ने इसी वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में इस वर्ष का पहला और अपने करियर का 23वां ग्रैंड स्लेम हासिल किया था। जब वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलीं थी, तब भी पैगनेंट थी और ऐसे में उन्होंने चैम्पियन बनने का सम्मान प्राप्त किया। 
 
सेरेना ने गर्भवती होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरने की जोखिम ली और वे विजेता बनकर ही बाहर आई। ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतते ही सेरेना ने स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़ दिया है जबकि वह सर्वकालिक सर्वाधिक स्लेम जीतने वाली मार्गेट कोर्ट के 24 ग्लैंड स्लैम से एक कदम पीछे हैं।
 
सेरेना ने इसी वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ही अमेरिकी कारोबारी एलेक्सिस ओहानियन के साथ सगाई की पुष्टि की थी। अमेरिकी खिलाड़ी के 20 सप्ताह की गर्भवती होने के बाद विश्लेषकों का मानना है कि सेरेना भले ही 2018 में वापसी का दावा करें लेकिन यह इसी बात पर निर्भर करेगा कि वह बच्चे के जन्म के बाद कितनी जल्दी अपनी ट्रेनिंग शुरू करती हैं।
             
23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने कहा, 'लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आपके साथ दुनिया में फिर से नंबर एक बनने पर बहुत खुश हूं। एक बार फिर आज, विश्व की सबसे पुरानी और सबसे कम उम्र की नंबर वन-तुम्हारी मां।'
 
सेरेना ने गत बुधवार को सोशल मीडिया पर स्विम सूट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर उसके नीचे '20 सप्ताह' लिखा था जिसके बाद उनके गर्भवती होने के कयास लगाए जा रहे थे। बाद में सेरेना ने अपनी प्रवक्ता के हवाले से इस खबर की पुष्टि कर दी और साथ ही बताया कि वह अगले वर्ष तक ही अब वापसी कर पाएंगी।
 
सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा विश्व रैंकिंग में सेरेना 7010 रेटिंग अंकों के साथ फिर से नंबर वन बन गई हैं। उन्होंने जर्मनी की एंजेलिक केर्बर (6925 अंक) को पछाड़कर विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। सेरेना अपने करियर में आठवीं बार शीर्ष पर पहुंची है। (वेबदुनिया/एजेंसी) 

ये भी पढ़ें
भारत में बॉक्सिंग लीग शुरू करेंगे आमिर खान