• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pranit in final of Canada open
Written By
Last Modified: कैलगरी , रविवार, 3 जुलाई 2016 (13:54 IST)

प्रणीत फाइनल में, जयराम का सपना टूटा

प्रणीत फाइनल में, जयराम का सपना टूटा - Pranit in final of Canada open
कैलगरी। विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी भारत के बी. सांंई प्रणीत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी अजय जयराम हारकर बाहर हो गए हैं।
 
चौथी वरीय प्रणीत ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में फ्रांसीसी खिलाड़ी और 7वीं वरीय ब्राइस लेवेरडेज के खिलाफ अपराजेय रहते हुए 1 घंटे 8 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 22-20, 19-21, 21-12 से जीत अपने नाम की। प्रणीत वर्ष 2012 में लेवेरडेज को थाईलैंड ओपन में हरा चुके हैं और फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अब 2-0 का हो गया है।
 
खिताब हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ी को अब कोरिया के तीसरी वरीय ली ह्युन की चुनौती का सामना करना होगा। ह्युन ने एक अन्य सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय जयराम को एकतरफा अंदाज में केवल 28 मिनट में 21-9, 21-8 से हराकर बाहर कर दिया। 
 
विश्व में 44वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी से प्रणीत को सतर्क रहना होगा, क्योंकि दोनों के बीच पिछली भिड़ंत गत वर्ष मलेशिया मास्टर्स में हुई थी, जहां ह्युन ने जीत दर्ज की थी।
 
पुरुष युगल फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी करेगी। अंतिम 4 के मुकाबले में मनु और सुमीत ने इंडोनेशिया के आंद्रेई आदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम की जोड़ी को 31 मिनट में 21-15, 21-19 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी ने वॉकओवर से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 
 
खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी के सामने मेजबान कनाडा के एड्रियन लू और टोबी एनजी की गैर वरीय जोड़ी की चुनौती रहेगी। भारतीय और कनाडाई जोड़ियां पहली बार आमने-सामने होंगी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
चोटिल बोल्ट के रियो ओलंपिक पर फैसला गुरुवार को