• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bolt Rio Olympic
Written By
Last Modified: किंग्स्टन , रविवार, 3 जुलाई 2016 (15:08 IST)

चोटिल बोल्ट के रियो ओलंपिक पर फैसला गुरुवार को

चोटिल बोल्ट के रियो ओलंपिक पर फैसला गुरुवार को - Bolt Rio Olympic
किंग्स्टन। चोटिल उसेन बोल्ट गुरुवार को ही जान पाएंगे कि उन्हें 100 मी., 200 मी. और 4 गुना 100 मी. रिले में लगातार तीसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का मौका मिलेगा या नहीं?
 
जमैका एथलेटिक्स प्रशासनिक संघ (जेएएए) की समिति गुरुवार को बैठक में बोल्ट के मेडिकल छूट के आग्रह पर विचार करेगी कि उन्हें 100 मी., 200 मी. और रिले में भाग लेने की अनुमति दी जाए या नहीं। बोल्ट ने इन स्पर्धाओं में 2008 बीजिंग और 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
 
बोल्ट ने जमैका के ओलंपिक ट्रॉयल्स के 100 मी. फाइनल से हटने के बाद कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग में थोड़ी चोट है। मौजूदा 100 और 200 मी. के विश्व चैंपियन तथा विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट ने मेडिकल छूट मांगी है कि उन्हें ट्रॉयल्स में भाग लिए बिना जमैका की ओलंपिक टीम में जगह दे दी जाए। जेएएए के अध्यक्ष वारेन ब्लेक ने पुष्टि की कि बोल्ट ने ओलंपिक ट्रॉयल्स से हटने के बाद 100 और 200 मी. में छूट का आग्रह किया है।
 
जेएएए के नियम अनुमति देते हैं कि आईएएएफ के प्रदर्शन के आधार पर बनी सूची में शीर्ष 3 स्थान की रैंकिंग वाले चोटिल एथलीट को ट्रॉयल्स में भाग लिए बिना ओलंपिक टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन एथलीट को खेलों की सूची में शामिल होने के लिए अपनी फिटनेस साबित करने की जरूरत होती है। 
 
ब्लैक और रियो ओलंपिक के लिए जमैका की एथलेटिक्स टीम के टीम मैनेजर लुडलो वाट्स ने कहा कि चयन समिति गुरुवार को बैठक में फैसला करेगी कि रियो ओलंपिक के लिए जमैका की टीम में किन एथलीटों को शामिल किया जाए। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि बोल्ट 22 जुलाई को लंदन एनिवर्सिरी खेलों में भाग लेंगे। बोल्ट ने भी लक्ष्य बनाया है कि उन्हें इस प्रतियोगिता में बेहतरीन समय निकालना है।
 
ब्लैक ने कहा कि वह 22 जुलाई को होने वाली लंदन प्रतियोगिता में दौड़ेगा और हमें उम्मीद है कि वह वहां पर बेहतरीन समय निकालेगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
आईसीसी में 'पगबाधा' पर बनी सहमति, टेस्ट में परिवर्तन स्थगित