इंदौर। दुनिया के सबसे ज्यादा दमखम वाले खेल को लेकर प्रदेश में भी इतनी उत्सुकता है कि 11 साल से लेकर 80 साल तक के वृद्ध भी अपना दमखम दिखाने के लिए स्टेज पर उतर आए।
ऋतुराज गार्डन में मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसो. के मागदर्शन में इंदौर कार्पोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसो. इंदौर के तत्वावधान में श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप एवं युवा किसान संघ द्वारा आयोजित 41वीं तीन दिनी राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप ट्रॉफी राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में प्रदेश के 450 खिलाड़ी शिरकत कर रहे है, जिसमें 50 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।
इंदौर जिले और कार्पोरेशन टीमों के अलावा जबलपुर, भोपाल कार्पोरेशन, भोपाल जिला, कटनी, छिंदवाड़ा, सीहोर जिला, सीहोर कार्पोरेशन, उज्जैन, रतलाम, नीमच, एमपीईबी, बीएसएनएल, खंडवा के महिला व पुरुष खिलाड़ी स्पर्धा में भाग ले रहे है।
पहले दिन सुबह के सत्र में खिलाडिय़ों के वजन हुए। स्पर्धा को लेकर इतनी उत्सुकता है कि अनुमान से ज्यादा खिलाड़ी आ गए। खिलाड़ियों के वजन की प्रक्रिया शाम तक चलती रही। इसके बाद स्पर्धा शुरू हुई। स्पर्धा का शुभारंभ सावन सोनकर, विजय कमल सोनकर, डॉ. शरद नागर, रमेश दवे, विमल प्रजापत, विंस्टन लाल, प्रशांत मिश्र, सी.बी. होलकर, दविंदर सिंह खनूजा व राजेश उदावत के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर सुशील वाजपेयी, सनत उरखेड़े संजय भावरकर, देवेंद्र नाहर उपस्थित थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह जितेंद्र स्वामी, जे.सी. राठौर, संजय कराड़े, मुकेश मालवीय, धर्मेंद्र पालीवाल, शैलेंद्र जोशी, नीरज द्विवेदी, सुरेश दवे, विपिन पाटीदार व सुमित पालीवाल ने दिए। संचालन एसआर ठाकुर ने किया तथा आभार योगेंद्र हार्डिया ने माना।
स्पर्धा में 78 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मोदी (जबलपुर), 67 वर्षीय जे.सी. राठौर (इंदौर), 75 वर्षीय ओम प्रकाश तिवारी (जबलपुर) जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी भाग ले रहे है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सरीता रैकवार भी इस स्पर्धा में अपना दम आजमा रही है।
स्पर्धा में प्रत्येक खिलाड़ी को तीन तरह का वेट उठाना पड़ता है। सबसे पहले स्क्वैड, फिर बैंच प्रेस और फिर वेट लिफ्ट करना पड़ता है। इन तीनों के सर्वोच्च स्कोर को जोड़कर खिलाड़ी को अंक दिए जाते है। सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया जाता है।