• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pokemon Go is challenging the Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , रविवार, 14 अगस्त 2016 (15:22 IST)

रियो ओलंपिक को पोकेमोन गो से कड़ी टक्कर

Pokemon Go
रियो डि जेनेरियो। दुनियाभर में अचानक से लोगों के जुनून का सबब बन गए 'पोकेमोन गो' इंटरनेट गेम इन दिनों ब्राजील की मेजबानी में हो रहे ओलंपिक खेलों की लोकप्रियता को कड़ी टक्कर दे रहा है और खासतौर पर इस खेल ने युवाओं के पसंदीदा बीच वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस, डिस्कस थ्रो जैसे खेलों से भी दूर कर दिया है।
 
ब्राजील में भी इन दिनों यही नजारा है, जहां एक तरफ देश की मेजबानी में सबसे बड़ा खेल आयोजन हो रहा है तो दूसरी ओर यहां के युवाओं का ध्यान पूरी तरह से पोकेमोन को पकड़ने पर लगा हुआ है। मेजबान शहर रियो डि जेनेरियो स्थित पार्क में युवाओं को हाथों में स्मार्ट फोन लिए 'पोकेमोन' को पकड़ते देखने का नजारा आम हो चला है।
 
देश के युवा इस खेल को लेकर सबसे अधिक जुनूनी हो गए हैं। क्विंटा डा बोआ विस्ता पार्क में आए एक छात्र लॉरडेज ड्रुमंड ने कहा कि मैं स्वीडन के साथ ब्राजील के फुटबॉल मैच को देखने के लिए गया था लेकिन जब पोकेमोन शुरू हो गया तो मेरी दिलचस्पी मैच में नहीं रही।
 
जापान के निनटेंडों कंपनी द्वारा बनाया गया यह गेम एप जीपीएस से चलता है जिसमें कुछ एनिमेटिड चरित्रों को कैमरा फोन की मदद से ढूंढना होता है। इस गेम एप के बाद से दुनियाभर में अचानक से इसे लेकर जुनून पैदा हो गया है। एक अनुमान के मुताबिक ब्राजील में करीब 20 लाख लोग इस खेल से जुड़ गए हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
ब्राजील और जर्मनी सेमीफाइनल में