• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil and Germany in Semifinal of Rio Olympicx
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , रविवार, 14 अगस्त 2016 (16:02 IST)

ब्राजील और जर्मनी सेमीफाइनल में

Brazil
रियो डि जेनेरियो। नेमार की कप्तानी वाली मेजबान ब्राजील ने कोलंबिया को 2-0 से हराकर ओलंपिक पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला होंडुरास से होगा, वहीं नाइजीरिया और जर्मनी ने भी अपने-अपने मैच जीतकर अंतिम 4 का टिकट कटा लिया है।
 
5 बार की फीफा विश्व कप चैंपियन ब्राजील पुरुष टीम ने ओलंपिक में कभी भी स्वर्ण पदक नहीं जीता है, लेकिन इस बार अपने देश की मेजबानी में हो रहे ओलंपिक खेलों में उसके पास घरेलू जमीन पर इतिहास रचने का मौका है।
 
फुटबॉल के दीवाने देश में ब्राजील और कोलंबिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें खासतौर पर पहला हॉफ जोश से भरा हुआ था जिसमें 21 फाउल और 5 येलो कार्ड मिले जिसमें से अकेले 4 कोलंबिया के खाते में गए। 
 
मेहमान टीम ने ब्राजीली खिलाड़ियों को काफी परेशान किया लेकिन घरेलू टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी और कप्तान के 30 गज की दूरी से फ्री किक पर जबरदस्त गोल कर मैच के 12वें मिनट में ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
 
ब्राजील ने इसके बाद मैच के 7 मिनट शेष रहते लुआन की मदद से 83वें मिनट में 1 और गोल दाग दिया। लुआन ने 25 गज की दूरी से कोलंबियाई गोलकीपर को छकाते हुए यह गोल किया और ब्राजील ने 2-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
 
साओ पाउलो में हुए मैच के बाद ब्राजीली डिफेंडर मारकिन्हो ने कहा कि हमारे लिए शुरुआती गोल बहुत जरूरी था ताकि हम विपक्षी टीम के जाल में न फंसें। हमने गोल के मौके नहीं गंवाए और इससे हमें खुलकर खेलने का मौका मिला। हमने एकसाथ मिलकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने भारतीय ओलंपिक दल का किया समर्थन