रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Petra Kvitova, Wimbledon champion
Written By
Last Modified: पराग्वे , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (22:57 IST)

खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा पर घर में हुआ हमला

Petra Kvitova
पराग्वे। दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा पर यहां मंगलवार को उनके निवास पर हमला हुआ जिसमें उनका खेलने वाला बांया हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।
          
क्वितोवा ने बताया कि वे अपने घर पर थीं और वहीं उन पर किसी ने अचानक चाकू से हमला बोल दिया। हमले में उनके खेलने वाला बांया हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है और उन्हें विशेषज्ञों से इलाज कराने की जरूरत है।
          
11वीं रैंकिंग की क्वितोवा ने एक बयान में कहा, मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था लेकिन मैंने खुद को बचा लिया। मैं इस हमले में जख्मी भी हो गई हूं लेकिन सौभाग्य से मैं जीवित हूं। मैं डॉक्टरों को दिखा रही हूं। मैं मजबूत हूं और मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीसीए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर