• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Goa cricket Association
Written By
Last Modified: पणजी , बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (14:49 IST)

जीसीए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर

जीसीए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर - Goa cricket Association
पणजी। गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष और 2 पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ बुधवार को 1 करोड़ रुपए के दुरुपयोग को लेकर एफआईआर दायर की गई।
 
गोवा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जीसीए अध्यक्ष चेतन देसाई, सचिव विनोद फड़के, पूर्व अध्यक्ष दयानंद नर्वेकर और पूर्व कोषाध्यक्ष अकबर मुल्ला के खिलाफ 2006-07 में नकली बैंक खाते में 1 करोड़ जमा करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई।
 
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने यह पैसा जीसीए को टीवी सेट खरीदने के लिए सब्सिडी के तौर पर भेजा था। एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने धोखेबाजी से स्थानीय बैंक में जीसीए के नाम से खाता खोला और चेक जमा कर दिया। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने अपने काम के लिए पैसा निकाल लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लड़का चाहती थी गीता फोगाट की मां : किताब