शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Petra Kvitova, Grand Slam French Open
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2017 (18:05 IST)

पेत्रा क्वीतोवा 'फ्रेंच ओपन' ड्रॉ में शामिल

पेत्रा क्वीतोवा 'फ्रेंच ओपन' ड्रॉ में शामिल - Petra Kvitova, Grand Slam French Open
पेरिस। चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा को गत दिसंबर उनके घर में चाकू से हमले की घटना के कारण लगी चोट से उबरने के बाद वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के लिए ड्रॉ में शामिल किया गया है। फ्रेंच ओपन में क्वीतोवा को 15वीं वरीयता दी गई  है।
          
गत वर्ष दिसंबर में क्वीतोवा पर उनके घर में एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिससे उनके हाथ पर चोट लगी थी और उन्हें काफी समय कोर्ट से बाहर रहना पड़ गया। क्वीतोवा ने गत सप्ताह कहा था कि वह विंबलडन में खेलने के लिए तैयार हैं जहां वे दो बार की चैंपियन हैं। 
        
फ्रेंच ओपन में क्वीतोवा को 15वीं वरीयता दी गई  है जहां वे पहले दौर में अमेरिकी खिलाड़ी जूलिया बोसेरूप से मुकाबले के लिए उतरेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं : मोईन अली