मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parupalli Kashyap
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जून 2015 (17:17 IST)

रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचे कश्‍यप

Parupalli Kashyap
नई दिल्ली। इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर शीर्ष दस में आ गए हैं।
दुनिया के पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कश्यप 14 साल में पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्‍होंने मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी को हराया। कश्यप ने पिछले सप्ताह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज चीन के चेन लोंग को 14.21, 21.17, 21.14 से मात दी थी। वे दो पायदान चढ़कर पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए।
 
किदाम्बी श्रीकांत तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक पायदान चढ़कर महिला एकल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गईं।
 
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू 14वें स्थान पर बनी हुई हैं। वे इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में चीनी ताइपै की सू या चिंग से हार गई थीं।
 
राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर आ गई हैं। भारत का कोई पुरुष या मिश्रित युगल जोड़ी शीर्ष 25 में नहीं है। (भाषा)