रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Park Hyun Kyung champion in first LPGA golf tournament after Kovid-19
Written By
Last Modified: रविवार, 17 मई 2020 (18:02 IST)

कोविड-19 के बाद दर्शकों के बिना आयोजित LPGA Golf टूर्नामेंट में पार्क हुन क्यूंग चैम्पियन

कोविड-19 के बाद दर्शकों के बिना आयोजित LPGA Golf टूर्नामेंट में पार्क हुन क्यूंग चैम्पियन - Park Hyun Kyung champion in first LPGA golf tournament after Kovid-19
सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के बाद खेला गया गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को समाप्त हुआ जो दर्शकों के बिना खेला गया और इस महिला पीजीए प्रतियोगिता में कड़े सुरक्षा संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
 
कोरियाई एलपीजीए चैम्पियनशिप में दुनिया की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में से तीन गोल्फर शामिल थीं। इस प्रतियोगिता पर दुनिया भर की निगाहें लगी थीं, जिसके प्रसारण अधिकार अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को बेचे गए।

सामान्य तौर पर दक्षिण कोरिया के बाहर इस टूर्नामेंट को इतना महत्व नहीं मिलता लेकिन फरवरी में अमेरिकी एलपीजीए टूर्नामेंट स्थगित किए जाने के बाद यह पहला शीर्ष स्तर का महिला गोल्फ टूर्नामेंट कराया गया है।
 
 
पार्क हुन क्यूंग ने 2018 में पेशेवर बनने के बाद अपनी पहली जीत हासिल की और 180,000 डॉलर की राशि अपने नाम की।

उन्होंने अंतिम दौर में पांच अंडर पार 67 का कार्ड खेला, जिससे उनका स्कोर 17 अंडर रहा। बाए सियोन वू और लिम ही जियोंग क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल से अधिक खतरनाक है सुपर मार्केट या पेट्रोल पंप पर जाना