गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paris St Germain, French League Cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (17:44 IST)

पेरिस सेंट जर्मेन फ्रेंच लीग कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

पेरिस सेंट जर्मेन फ्रेंच लीग कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई - Paris St Germain, French League Cup
पेरिस। गत चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन ने दूसरी डिविजन की टीम ओरलियांस को 2-1 से हराकर फ्रेंच लीग कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

पीएसजी को 41वें मिनट में स्ट्राइकर एडिसन कवानी ने बढ़त दिलाई लेकिन जोसेफ लोपी ने 70वें मिनट में पीएसजी के डिफेंस में गफलत का फायदा उठाकर गोलकीपर जियानल्यूगी बुफोन को छकाकर ओरलियांस को बराबरी दिला दी। 
 
स्थानापन्न खिलाड़ी मिडफील्डर मोसा दियाबी ने इसके बाद पिच पर उतरने के चार मिनट बाद 81वें मिनट में गोल दागकर पीएसजी को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। 
 
ये भी पढ़ें
लैंगर को पसंद आई भारत की आक्रामकता, कोहली-पेन की भिड़ंत हास्यपूर्ण