गुरुवार, 15 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Para Shuttler handed eighteen months ban due to doping charges
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 14 अगस्त 2024 (12:39 IST)

पेरिस पैरालंपिक से पहले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत हुए 1.5 साल के लिए निलंबित

पेरिस पैरालंपिक से पहले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत हुए 1.5 साल के लिए निलंबित - Para Shuttler handed eighteen months ban due to doping charges
तोक्यो के स्वर्ण पदक विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पेरिस पैरालम्पिक में अपना खिताब बरकरार नहीं रख पायेंगे जिन्हें BWF के डोपिंग निरोधक ‘वेयरअबारट’ ( ठिकाने का पता ) नियम के उल्लंघन के कारण 18 महीने के लिये निलंबित कर दिया गया है।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ बैडमिंटन विश्व महासंघ इसकी पुष्टि करता है कि भारत के तोक्यो 2020 पैरालम्पिक चैम्पियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिये निलंबित किया गया है और वह पेरिस पैरालम्पिक नहीं खेलेंगे।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ एक मार्च 2024 को खेल पंचाट (CAS) डोपिंग निरोधक प्रभाग ने भगत को बीडब्ल्यूएफ के डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन का दोषी पाया। वह एक साल में तीन बार अपना ठिकाना बताने में नाकाम रहे थे।’’

भगत ने PTI (भाषा) से कहा ,‘‘ मेरे लिये यह बहुत कठिन फैसला है । मैं वाडा का सम्मान करता हूं। मैं समझता हूं कि सभी खिलाड़ियों के लिये वे मानक तय करना चाहते हैं लेकिन तकनीकी कारणों से प्रतिबंध लगाना सही नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह किसी पदार्थ के सेवन का मामला नहीं है बल्कि ठिकाना नहीं बता पाने का मामला है। मैं दो बार अलग जगहों पर होने के कारण टेस्ट नहीं द पाया लेकिन तीसरी बार देने का मेरे पास सबूत है लेकिन मेरी अपील खारिज हो गई।’’

36 वर्ष के एसएल3 खिलाड़ी भगत ने सीएएस (खेल पंचाट) के अपील विभाग में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी जो पिछले महीने खारिज हो गई।

भगत ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये बड़ा नुकसान है । मैं पेरिस की तैयारी कर रहा था जो हर खिलाड़ी के लिये बड़ी बात है। मैं पदक जीत सकता था। मेरा दिल टूट गया है।’’
बयान में कहा गया ,‘‘ 29 जुलाई 2024 को सीएएस के अपील विभाग ने भगत की अपील खारिज कर दी और सीएएस के डोपिंग निरोधक प्रभाग के एक मार्च 2024 के फैसले की पुष्टि की । उनका निलंबन अब प्रभावी है ।’’

यह निलंबन एक सितंबर 2025 तक लागू रहेगा ।बिहार में जन्मे भगत ने पिछले साल फरवरी में पांचवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतकर चीन के लिन डैन की बराबरी की थी ।

भारतीय पैरा बैडमिंटन के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने कहा ,‘‘ यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है । वह पैरालम्पिक में पदक उम्मीद थे लेकिन वह योद्धा है और मुझे यकीन है कि मजबूती से वापसी करेंगे ।’
ये भी पढ़ें
लाइन पर आए श्रेयस ईशान, करियर के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, कॉंट्रेक्ट से हुए थे बेदखल