सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Adwani wins bronze in World snooker championship
Written By
Last Modified: दोहा , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (12:01 IST)

आडवाणी को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य

आडवाणी को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य - Pankaj Adwani wins bronze in World snooker championship
दोहा। पंद्रह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रयू पागेट से मिली हार के बाद आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
 
चार घंटे तक चले क्वार्टर फाइनल के बाद गत चैम्पियन आडवाणी को ब्रेक के बिना सेमीफाइनल खेलना पड़ा। उन्हें 14-74, 8-71, 0-87, 78-64, 0-81, 70-37, 7-80, 37-68, 19-74 से पराजय झेलनी पड़ी।
 
अब आडवाणी बेंगलूर रवाना होंगे जहां वह पांच दिसंबर से शुरू हो रही विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप की तैयारी करेंगे।
ये भी पढ़ें
चोटिल हार्दिक पंड्या 6 सप्ताह के लिए बाहर