सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya, Indian cricketer, BCCI
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:29 IST)

चोटिल हार्दिक पंड्या 6 सप्ताह के लिए बाहर

चोटिल हार्दिक पंड्या 6 सप्ताह के लिए बाहर - Hardik Pandya, Indian cricketer, BCCI
मोहाली। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या कंधे की चोट के कारण कम से कम छह सप्ताह तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहेंगे। उन्हें अभ्‍यास सत्र के दौरान चोट लगी थी, जो बाद में पता चला कि हेयरलाइन फ्रेक्चर है।
पंड्या का रिहैबिलिटेशन रिकवरी के बाद शुरू होगा। वे 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे श्रृंखला भी शायद ही खेल सकेंगे।
 
बीसीसीआई के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या को दाहिने कंधे में हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ है। उन्हें चोट से उबरने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर रिधिमान साहा पहले ही चोट के कारण बाहर हैं। (भाषा)