शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Panasonic Open India Golf, Khalin Joshi
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (23:22 IST)

पैनासोनिक ओपन इंडिया गोल्फ का खिताब खालिन जोशी ने जीता

Panasonic Open India Golf
नई दिल्ली। भारतीय गोल्फर खलिन जोशी ने रविवार को यहां पैनासोनिक ओपन इंडिया में जीत दर्ज कर एशियाई टूर का अपना पहला खिताब जीता।  
 
 
तीन दौर के खेल के बाद शीर्ष पर रहे खलिन ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के कार्ड के साथ अपनी बढ़त कायम रखी। उनका कुल स्कोर 17 अंडर 271 का रहा। 
 
बांग्लादेश के सिद्दिकुर रहमान उनसे एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर रहे। अजितेश संधू 14 अंडर के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। खालिन पिछले आठ साल में इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘इस खुशी बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं राहत महसूस कर रहा हूं और इस जीत से खुश हूं। मैंने कुछ गलत फैसले लिए। दो बोगी से शुरूआत करने के बाद मैंने धैर्य नहीं खोया और इसका फल मिला।’
ये भी पढ़ें
आनंद को आर्तमीव ने बराबरी पर रोका, भारतीय चुनौती समाप्त