बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pakistan warns to boycott hockey world cup
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (12:38 IST)

पाकिस्तान ने दी हॉकी विश्व कप के बहिष्कार की धमकी

Pakistan
कराची। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने धमकी दी है कि अगर उसके खिलाड़ियों  को आसानी से वीजा और शीर्षस्तरीय सुरक्षा नहीं मिली तो वह अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप का बहिष्कार करेगा।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष खालिद खोकर ने दावा किया कि उन्होंने एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से इस बारे में दुबई में बात की। विश्व कप अगले साल नवंबर-दिसंबर में भारत में होना है।
 
खोकर ने कहा कि हमारी बैठक बहुत अच्छी रही और हमने बत्रा तथा अन्य एफआईएच सदस्यों को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। मैंने उनसे साफ कहा है कि हमें  एफआईएच से आश्वासन चाहिए कि हमें वीजा आसानी से मिलेगा और विश्व कप के दौरान शीर्ष सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने साफतौर पर कहा कि हमें अगर वैसी समस्या आई, जो हमारी जूनियर  टीम को आई थी तो हम भारत टीम नहीं भेजेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस्लामाबाद में  भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान की जूनियर टीम को जूनियर विश्व कप के लिए समय पर  वीजा नहीं दिया था।
 
उन्होंने कहा कि हमारी टीम भारत नहीं जा सकी और इससे हमारी हॉकी को काफी नुकसान  हुआ। इस बार हमने एफआईएच अध्यक्ष से पहले ही कह दिया है कि वीजा को लेकर हमें  पूरा आश्वासन चाहिए। खोकर ने कहा कि उन्होंने बत्रा से पाकिस्तान हॉकी लीग के बारे में  भी बात की। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तानों के लिए भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम