गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pakistan Pro League, FIH Pro League
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (11:49 IST)

एफआईएच प्रो लीग में नए चेहरों के साथ दिखेगा पाकिस्तान

एफआईएच प्रो लीग में नए चेहरों के साथ दिखेगा पाकिस्तान - Pakistan Pro League, FIH Pro League
फरवरी से शुरू होने वाली एफआईएच प्रो लीग सीरीज के लिए पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने हाल ही में हुए विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। 
 
 
टीम के मुख्य चयनकर्ता इस्लाहुद्दीन सिद्दिकी ने टीम की घोषणा करते हुए, विश्व कप में खेली टीम में से सिर्फ कप्तान मो. रिजवान को शामिल कर बाकी के 10 सीनियर खिलाड़ियों को बहार कर दिया।
 
अब अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोपीय देशों में होने वाली आगामी 6 महीनों में प्रो लीग सीरीज में मिडफील्डर अली शान इस नए चेहरों वाली 18 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम अगुआई करेंगे। इस 25 साल के खिलाड़ी ने 135 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
 
पाकिस्तानी टीम पिछले साल भुवनेश्वर में हुए 16 देशों के विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और 11वें स्थान पर रही थी। दिलचस्प बात यह है कि वित्तीय संकट के कारण पाकिस्तानी टीम की प्रो लीग सीरीज में भागीदारी भी सुनिश्चित नहीं है।
ये भी पढ़ें
ODI टीम ऑफ द ईयर के कप्तान बने विराट कोहली