सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, ODI team of the year
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (11:57 IST)

ODI टीम ऑफ द ईयर के कप्तान बने विराट कोहली

ODI टीम ऑफ द ईयर के कप्तान बने विराट कोहली - Virat Kohli, ODI team of the year
आईसीसी ने साल 2018 के वनडे टीम अवॉर्ड्स ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है इस अवॉर्ड्स के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को चुना गया हैं, जबकि इसमें कुल चार भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है।
 
 
आईसीसी ने ट्विटर के जरिए वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है। इस टीम की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सौंपी गई है। वहीं 11 खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी भारतीय हैं। 
 
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों का एक भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं है।
 
वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान ने टीम में जगह बनाई है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में जगह मिली है। भारत के अलावा इंग्लैंड के भी चार क्रिकेटर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
ICC Awards 2018 : विराट कोहली का धमाका, बने तीन शीर्ष अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर