शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News XI Inter-school sports state table tennis
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अगस्त 2016 (20:18 IST)

स्कूल टे.टे. में एडवांस एकेडमी, सेंटपॉल, डीपीएस व सिका विजेता

स्कूल टे.टे. में एडवांस एकेडमी, सेंटपॉल, डीपीएस व सिका  विजेता - Other Sports News XI Inter-school sports state table tennis
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में इलेवन स्पोर्ट्स अंतर विद्यालय राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2016 रोमांचक मुकाबले के साथ अभय प्रशाल में संपन्न हुई। जूनियर बालक वर्ग में एडवांस एकेडमी ने सिका स्कूल निपानिया को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। एडवांस एकेडमी के लिए अंशु गोयल, कार्तिकेय कौशिक, संयम संघवी, आदित्य जोशी ने विजयी खेल का प्रदर्शन किया। 
तनिष्का कंसल, रक्षा बियाणी, आंचल कतिया, श्रुति पिपरकर के सराहनीय खेल प्रदर्शन से जूनियर बालिका वर्ग का खिताब सिका 78 ने डीपीएस को 3-1 से पराजित कर हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में जय दुबे, हरमन चावला, के शानदार खेल से सेंटपॉल स्कूल ने एनडीपीएस को 3-0 से परास्त कर खिताब अर्जित किया।
सीनियर बालिका वर्ग का खिताब डीपीएस ने सत्यसाईं विद्याविहार को 3-0 से पराजित कर प्राप्त किया। डीपीएस  के लिए खुशी जैन, सृष्टि दीक्षित, रुद्राक्षी शर्मा, अक्षरा तिवारी ने विजयी खेल का प्रदर्शन किया। 
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अपर संचालक शिक्षा विभाग ओएल मंडलोई के मुख्य अतिथ्य में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक सुदीप रतन श्रीवास्तव,  सहायक शिक्षा विभाग सीके शर्मा, मध्यप्रदेश टेबल संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े, इलेवन स्पोर्ट्‍स के पर्यवेक्षक गौरव पटेल, आरसी मौर्य, प्रशांत व्यास, नीलेश परदेसी, गगन चंद्रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश वेद किया तथा  आभार संजय मिश्रा ने माना। 
ये भी पढ़ें
मंगेतर के साथ नस्लीय भेदभाव पर भड़के युवराज