• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, WADA record, Venus Williams
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (18:38 IST)

वाडा रिकॉर्ड चोरी होने से निराश वीनस विलियम्स

वाडा रिकॉर्ड चोरी होने से निराश वीनस विलियम्स - Other Sports News, WADA record, Venus Williams
लॉस एंजिल्स। पूर्व नंबर वन अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने रूसी हैकर के उनके और कुछ अन्य अमेरिकी एथलीटों के वाडा रिकॉर्ड चोरी करने की घटना पर गहरी निराशा जताई है।
विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी के खिलाड़ियों से जुड़े मेडिकल डाटा के रूसी हैकरों द्वारा चोरी किए जाने के मामले में वीनस के अलावा उनकी छोटी बहन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, अमेरिकी महिला जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स और महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी एलीना डेले डोने भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, हैकरों के इस ग्रुप ने इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को सार्वजनिक भी कर दिया है।
 
वीनस ने इस मामले पर अपने बयान में कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि मेरे निजी मेडिकल डाटा को हैकरों ने चोरी कर लिया है और मेरी अनुमति के बिना सार्वजनिक कर दिया है। जारी किए गए इन रिकॉर्डों के अनुसार विलियम्स बहनों ने वाडा से प्रतिबंधित दवाओं के उपयोग में छूट की मांग की थी, हालांकि छूट की मांग को डोपिंग नहीं माना जाता है।
 
उन्होंने कहा कि टेनिस डोपिंगरोधी कार्यक्रम के तहत टीयूई की मांग के लिए सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है और मैंने केवल गंभीर मेडिकल परिस्थितियों में ही इसकी मांग की थी और नियमों का पालन किया था। मैं खेलों में डोपिंग का विरोध करने वालों में सबसे आगे खड़ी रहती हूं और वाडा तथा अमेरिकी डोपिंगरोधी एजेंसी के नियमों का सख्ती से पालन करती हूं।
 
गौरतलब है कि रूसी हैकरों ने दावा किया था कि वाडा अमेरिकी एथलीटों को डोप नियमों के उल्लंघन की छूट दे रहा है, वहीं इस बीच वैश्विक संस्था वाडा ने गुरुवार को बताया कि रूसी हैकरों के इस ग्रुप ने और एथलीटों के डाटा में सेंधमारी की है।
 
वाडा ने अपने बयान में कहा कि हैकरों ने अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, चेक गणराज्य, डेनमार्क, पोलैंड, रोमानिया और रूस के करीब 25 और एथलीटों के गोपनीय डाटा लीक किए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जापान ओपन सुपर सीरीज से हटीं पीवी सिंधु