• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Sunil Chhetri, Bengaluru FC
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (18:51 IST)

इतिहास से एक कदम दूर हैं, देशवासियों हमारा समर्थन करो : छेत्री

Other Sports News
बेंगलुरु। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने आज पूरे देश से उनके क्लब बेंगलुरु एफसी का समर्थन करने का आग्रह किया क्योंकि उनकी टीम बुधवार को यहां एएफसी कप में ऐतिहासिक फाइनल स्थान हासिल करने की कोशिश करेगी।
बेंगलुरु एफसी एशियाई फुटबॉल परिसंघ कप के दूसरे चरण के सेमीफाइनल में मलेशिया के जोहोर दारूल ताजिम एफसी की मेजबानी करेगा। पहले चरण का सेमीफाइनल 1-1 से ड्रॉ रहा था।
 
देश के सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट द-एआईएफएफ डाट काम से कहा, ‘सरल भाषा में कहूं तो इस मैच से फैसला होगा कि भारतीय फुटबॉल क्लब इतिहास में नया अध्याय लिख सकता है या नहीं। हम कुछ विशेष हासिल करने के करीब हैं और यह 90 मिनट के अंदर तय हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि यह मैच सिर्फ बेंगलुरु के लिये ही अहम नहीं है बल्कि पूरे देश के लिये है।
 
छेत्री ने कहा, ‘सबसे अहम है कि यह सिर्फ बेंगलुरु या कर्नाटक तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे पूरा भारत जुड़ा हुआ है। इसलिए मैं और मेरी टीम के साथी पूरे देश से इसमें हमारा समर्थन करने के लिए कह रहे हैं।’
ये भी पढ़ें
पिछले 11 साल से कोटला में अजेय रहा है भारत