• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Serena Williams, Wimbledon, American star player
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 26 जून 2016 (17:39 IST)

सेरेना विलियम्स के लिए विम्बल्डन में आसान नहीं होगी राह

सेरेना विलियम्स के लिए विम्बल्डन में आसान नहीं होगी राह - Other Sports News, Serena Williams, Wimbledon, American star player
लंदन। अमेरिकी स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सोमवार से यहां शुरू हो रहे विम्बल्डन में 7वां खिताब हासिल करने और 22 ग्रैंडस्लैम ट्रॉफियों के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगी।
करीब 12 महीने पहले विम्बल्डन के सेंटर कोर्ट में खिताब हासिल करने के बाद वे ज्यादा जीत दर्ज नहीं कर सकीं। वे अपने अभियान की शुरुआत स्विस क्वालीफायर अमरा सादिकोविच के खिलाफ करेंगी।
 
गार्बिने मुगुरुजा पर विम्बल्डन फाइनल में जीत से पहले सेरेना ने साल के सभी तीनों मेजर खिताब अपने नाम कर लिए थे जिससे वे 1988 में स्टेफी ग्राफ के बाद कैलेंडर ग्रैंडस्लैम सुनिश्चित करने वाली पहली महिला बनने के करीब पहुंच गई थीं।
 
लेकिन अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में रोबर्टा विंसी से हारने से वे इसे इतिहास बनाने से चूक गईं। न्यूयॉर्क में इस हार के बाद उनके आत्मविश्वास में काफी कमी दिखाई देने लगी है।
 
लंबे समय तक वे अपने तेजतर्रार गेम और प्रतिस्पर्धी प्रवृत्ति से प्रतिद्वंद्वियों को डराती रही थीं लेकिन इस साल उन्होंने 5 में से 1 टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। वे मई में रोम में जीती थीं। उन्हें ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन फाइनल में उलटफेर का सामना करना पड़ा।
 
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे अमेरिकी ओपन में मिली हार से अभी तक नहीं उबरी हैं। जनवरी में मेलबोर्न में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने इसी का फायदा उठाया जबकि स्पेन की मुगुरुजा ने विम्बल्डन हार का बदला इस महीने के शुरू में पेरिस में खिताब जीतकर चुकाया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अनिल कुंबले की देखरेख में टीम इंडिया का अभ्यास शिविर 29 से