• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket news, Anil Kumble, India, training camp, Bangalore
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जून 2016 (17:48 IST)

अनिल कुंबले की देखरेख में टीम इंडिया का अभ्यास शिविर 29 से

Anil Kumble
बेंगलुरु। टीम इंडिया के नए मुख्य कोच अनिल कुंबले की अगुवाई में भारतीय टीम का अभ्यास शिविर यहां 29 जून से शुरू होगा। 
भारतीय टीम को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाना है जिसके मद्देनजर टीम इंडिया अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के उद्देश्य से अभ्यास शिविर में कड़ा अभ्यास करेगी। 
 
अभ्यास शिविर 29 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक चलेगा, जो बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आयोजित होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से शुरू होगा। 
 
नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में टीम इंडिया की यह पहला सीरीज होगी। पूर्व कप्तान कुंबले को इसी महीने की 23 तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया था। वेस्टइंडीज दौरे पर पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ टीम के बल्लेबाजी कोच और अभय शर्मा फील्डिंग कोच होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
..जब सुशील कुमार को दी गई थी संन्यास की सलाह