अशक्त महिलाओं के लिए करुंगी पदक का इस्तेमाल : दीपा
रियो डि जेनेरो। ब्राजील के रियो पैरालंपिक खेल में शॉटपुट स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली भारत की दीपा मलिक ने कहा कि वह इस पदक का इस्तेमाल देश में शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं के लिए करना चाहती हैं।
दीपा मलिक पैरालंपिक खेल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। 45 वर्षीय मलिक ने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि इस पदक का इस्तेमाल भारत में शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं के विकास में करूं। यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए काफी बेहतरीन सफर साबित हुआ है। मैं टीम की सबसे पुरानी एथलीट के तौर पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि मैंने पदक जीता।
दीपा ने 4.61 मीटर थ्रो के साथ एफ 53 स्पर्धा में रजत पदक जीता। दीपा के इस पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में भारत के पदको की संख्या तीन हो गई है जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य शामिल है। मरियप्पन थंगावेलू ने गत शुक्रवार को ऊंची कूद की टी42 स्पर्धा में स्वर्ण जबकि इसी स्पर्धा में वरुण भाटी ने कांस्य पर कब्जा किया था। (वार्ता)