• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Rio Paralympic Games, India,
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (00:06 IST)

दीपा ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं की तारीफ की

Other Sports News
अगरतला। रियो डि जेनेरियो में हाल में संपन्न ओलंपिक खेलों में पदक से चूकने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने थंगावेलू मरियप्पन और वरुण सिंह को पैरालंपिक में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी।
दीपा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आपने कुछ ऐसा हासिल किया है, जो मैं नहीं कर पाई। मैं आप दोनों से निजी तौर पर मिलना पसंद करूंगी। 
 
दीपा के कोच बिशवेश्वर नंदी ने कहा कि भारतीय होने पर गर्व है। आपने (मरियप्पन और भाटी) हमें गौरवान्वित किया है। रियो में पदक वितरण समारोह के दौरान अंतत: भारत का राष्ट्रगान बजा, जब तमिलनाडु के 21 साल के मरियप्पन ने पुरुष ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ 1.89 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता।
 
नोएडा के भाटी भी इसी स्पर्धा में 1.86 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पहली बार भारत के 2 खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में एकसाथ पोडियम पर जगह बनाई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में 9/11 हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि