ओलंपिक एथलीटों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से मिलकर उन्हें देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं देंगे तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए उनका हौसला बढ़ाएंगे।
मोदी ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले इन एथलीटों से सोमवार को यहां छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में मिलेंगे। प्रधानमंत्री एथलीटों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्हें दुनिया के सबसे बड़े खेल महोत्सव में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देंगे और देश का नाम रोशन करने के लिए उनकी हौसला अफजाई करेंगे।
ओलंपिक खेल रियो द जेनेरियो में 5 से 21 अगस्त तक होंगे। भारत के लगभग 100 एथलीट इन खेलों के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुके हैं और कुछ अन्य के आने वाले दिनों में क्वालीफाई कर लेने की संभावना है।
भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। (वार्ता)